Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Sep 2022 5:00 am IST

अपराध

गैंगस्टर सूबे गुर्जर का 400 गज का चार मंजिला मकान दमींदोज, जलता दिया देख ठिठक गयी थी निगम की टीम


मानेसर नगर निगम के दायरे में गांव बार गुर्जुर के गैंगस्टर सूबे गुर्जर का 400 गज में बना चार मंजिला आलिशान मकान निगम टीम ने जमींदोज कर दिया। 

बीती सुबह सात बजे ही निगम का बड़ा तोड़फोड़ अमला गांव में सूबे के मकान पर पहुंचते ही कार्रवाई शुरू कर दी। करीब सात घंटे से अधिक की कारवाई में पूरा मकान धवस्त कर दिया। 200 पुलिस कर्मियों की टीम के साथ मानेसर एसीपी सुरेश कुमार मौके पर तैनात रहे। सुबह जैसे ही टीम ने तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू की, मकान की तीसरी मंजिल पर एक जलता दीया देखकर टीम ठिठक गई। और जब दीया बुझ गया, तब उस हिस्से को तोड़ा गया। 

फिलहाल इस कार्रवाई के खिलाफ परिजन हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि निगम की ओर से उन्हें कोई नोटिस दिया गया।  पूर्व सूचना नहीं दी गई। उनकी जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है। इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।