हिना खान पिछले कुछ दिनों से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपने ग्लैमरस लुक्स से इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। वहीं अब जब इवेंट खत्म हो गया है तो हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ बुडापेस्ट में वेकेशन के लिए निकल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं।
हिना खान की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ बुडापेस्ट में थर्मल स्प्रिंग बाथ का लुत्फ उठा रही हैं। व्हाइट क्रॉप टॉप और रेड लिपस्टिक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज और गोल्डन हूप ईयररिंग्स पहने हुए थे। उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद रही।