Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 5:47 pm IST


सीसीटीवी की निगरानी में होगी पुलिस आरक्षी परीक्षा


उत्तरकाशी : रविवार को होने वाली पुलिस आरक्षी, पीएससी व आईआरबी की लिखित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली व गड़बड़ी न हो व परीक्षा को शांति व सुव्यवस्थित ढंग से संपंन कराया जा सके। इसके लिए सभी केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।18 दिसम्बर को होने वाली पुलिस आरक्षी, पीएससी व आईआरबी भर्ती परीक्षा को संपंन कराने के लिए जिले की गंगा व यमुना घाटी में कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर 6,443 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के नोडल व अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो तथा परीक्षा को पूरी सावधानी के साथ शांति पूर्वक संपंन कराय जा सके। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में दिवार घड़ी एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कहा कि सभी केन्द्रों पर निगरानी के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।