लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बक्कल गांव में आम के बाग में 42 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बक्कल गांव में एक व्यक्ति ने आम के बाग में आत्महत्या कर ली. ये खबर लगते ही देखते ही देखते मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. आसपास खड़े लोगों से शव की शिनाख्त कराई. गांव वालों ने उसकी पहचान गांव के ही शहजाद पुत्र मकसूद के रूप में की पुलिस ने शहजाद के परिजनों को सूचना दी. शहजाद के परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंचे. अपने बेटे शहजाद को मृत अवस्था में देख हक्के-बक्के रह गए. पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं परिजनों ने बताया कि शहजाद शाम के समय घर से बाहर गया था जो रात से वापस नहीं आया था. वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है. व्यक्ति की पहचान शहजाद पुत्र मकसूद उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है. जांच बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.