Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 23 Aug 2021 6:49 am IST


डेंगू से निपटने को उठाएं प्रभावी कदम दिन...डीएम


हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में डेंगू की रोकथाम एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हरिद्वार जनपद में अब तक कुल कितना वैक्सीनेशन हुआ है, कितने लोगों को पहली डोज तथा कितने लोगों को दूसरी डोज लग गयी है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नारसन ब्लाक, लक्सर, भगवानपुर तथा इमलीखेड़ा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की गति धीमी है। उन्होंने अधिकारियों को नारसन ब्लाक, लक्सर, भगवानपुर तथा इमलीखेड़ा के जिन गांवों में वैक्सीनेशन की गति कम है, वहां के दस-दस गांवों को चयनित कर विशेष वैक्सीनेशन कैम्प तीन दिन के भीतर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष वैक्सीनेशन कैम्प के साथ ही सामान्य वैक्सीनेशन भी चलता रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है।