Read in App


• Mon, 16 Sep 2024 5:58 pm IST


परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग कराने जा रही हैं तो पहले जान लें ये जरूरी बातें


रूखे और बेजान बालों से आजकल बहुत लोग परेशान हैं. इन्हें सही करने के लिए वो लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ खास असर दिखा न देते पर लोग परमानेंट स्ट्रेटनिंग करवाने के बारे में सोचते हैं. स्मूथनिंगऔर केराटिन जैसे कई हेयर ट्रीटमेंट हैं. जो बालों को स्ट्रेट और सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं.अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए परमानेंट स्ट्रेटनिंग करवाने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों को एक समय के बाद नुकसान भी पहुंच सकता है. कुछ कंडीशन में ऐसा ज्यादा हो सकता है.

कारण को जानें- बालों के खराब होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे कि धूल-मिट्टी, प्रदूषण, कोई दवा , हार्मोनल इंबैलेंस और शरीर में किसी तरह के विटामिन की कमी. इसलिए सबसे पहले बाल झड़ने या डैमेज होने के कारण का पता लगाना और उसे ठीक करने का प्रयास करना बहुत जरूरी है.

देखभाल और मेंटेनेंस- स्ट्रेटनिंग के बाद आपके बालों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है. इसके लिए आपको अलग शैम्पू, हेयर स्पा, कंडीशनर का इस्तेमाल के साथ ही कई बातों का ख्याल रखना होता है. ये प्रोडक्ट्स हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों और उनकी कंडीशन के मुताबिक आपको बताते हैं और प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे भी हो सकते हैं.

हेयर ट्रीटमेंट का चयन- आजकल बहुत से हेयर ट्रीटमेंट ट्रेंड में हैं. जैसे कि सबसे ज्यादा केराटिन और स्मूथनिंगट्रीटमेंट लोग करवाते हैं. लेकिन इससे पहले ये जानना चाहिए कि आपके बालों पर कौन-सा हेयर ट्रीटमेंट सूट करेगा और उसमें कौन-से केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

किसी एक्सपर्ट से सलाह लें- अगर आपके बाद ज्यादा डैमेज होने के साथ ही हेयर भी हो रहा है तो इसके किसी भी तरह का हेयर ट्रीटमेंट करवाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. वो आपके बालों की समस्या के मुताबिक सही हेयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट लेने की सलाह देंगे.

साइड इफेक्ट्स- केराटिन और स्मूथनिंगजैसे हेयर ट्रीटमेंट में कई तरह के केमिकल और हाई हीट का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर बाल पहले से ही रूखे और ज्यादा डैमेज हैं तो बाल कमजोर होने या टूटने की समस्या हो सकती हैं.