Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Nov 2022 12:00 pm IST


खानपुर विधायक ने मनी लॉन्ड्रिंग मामला पर खोला मोर्चा, CBI या ED से जांच कराने की मांग


रुड़की: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने कैंप कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार रहे केएस पंवार के परिजनों से संबंधित सोशल म्यूचुअल बेनिफिट कंपनी में 180 करोड़ (200 करोड़) की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमेश कुमार ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच EOW (आर्थिक अपराध शाखा) को सौंपे जाने का विरोध करते हुए कहा कि ईओडब्ल्यू सरकार के अधीन है. ऐसे में जांच का निष्पक्ष होना संभव नहीं है. इसलिए इस मामले की जांच ईडी या सीबीआई से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे.