हरिद्वार। केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार की ओर से संचालित गेहूं क्रय केंद्र इब्राहिमपुर पथरी का शुभांरभ किया गया। शुभारंभ उपभोक्ता भंडार के सभापति विकास तिवारी ने किया। इस अवसर पर विकास तिवारी ने बताया कि इस वर्ष सरकार की ओर से ₹2015 प्रति कुंतल की दर से किसानों से गेहूं क्रय किया जाएगा। बिपणन केंद्र प्रभारी कमल शर्मा ने कहा कि यहां किसानों को हर सुविधा दी जाएगी, जिससे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव त्यागी,सेवा सिंह, सुखदेव सिंह,ऋषि पाल सिंह,लखविंदर सिंह, मुकेश कुमार, महावीर, रवि कुमार, बबीता, सुरेशो, आदि किसान कास्तकार उपस्थित रहे।