Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 11:31 am IST


आठ बजे से पोस्टल, 8:30 से शुरू होगी ईवीएम मतपत्रों की गणना


विधानसभा निर्वाचन के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। यहां राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टैक्नोलॉजी संस्थान, चिलकपीटा में मतगणना स्थल बनाया गया है। पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी जबकि ईवीएम के मतों की गणना सुबह 8:30 बजे से शुुरू की जाएगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम को रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्याशियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं और भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला जाएगा। इस कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। प्रवेश पत्र के बिना कोई भी व्यक्ति मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। अभ्यर्थियों/उनके अभिकर्ताओं के सुरक्षा कार्मिकों को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सबके वाहन मतगणना भवन के मुख्य द्वार से 100 मीटर की परिधि से बाहर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों को केवल डिजिटल कैमरे ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना स्थल पर धूम्रपान भी वर्जित रहेगा।