केदारनाथ/रुद्रप्रयागः पहाड़ों में मॉनसून सीजन अपने अंतिम चरण में है. बारिश और भूस्खलन का दौर थमने के बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम यात्रा परवान चढ़ गई है. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. केदारनाथ धाम में मई और जून महीने जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा केदार का मंदिर परिसर भक्तों से पटा पड़ा है और यात्री दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं. अब हर दिन बाबा केदार के दरबार में 9 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जबकि बाबा केदार के दरबार में अब तक 11 लाख 25 हजार श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.केदारनाथ यात्रा (Kedarnath yatra) ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है. केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या प्रत्येक दिन 9 हजार के करीब पहुंचने लगी है. इस बार रिकॉर्ड संख्या में केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. कोरोना के बाद केदारनाथ धाम में 11 लाख से अधिक यात्री पहुंचे हैं और जिस हिसाब से यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यात्रा खत्म होने तक यात्रियों की संख्या का आंकड़ा साढ़े 13 लाख पार पहुंचेगा.