टिहरी : नरेंद्रनगर इंटर कॉलेज में 2 से 4 जनवरी 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने किया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर चैंपियनशिप की शुरुआत की.टिहरी कप के नाम से पहली बार आयोजित होने वाली इस राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखंड, जिला प्रशासन एवं फुटबॉल संघ टिहरी के साथ ही फुटबॉल संघ उत्तराखंड, नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के समन्वय से जिला खेल कार्यालय टिहरी द्वारा किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 13 जिलों से महिला फुटबॉल की 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.