Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 11:19 am IST

बिज़नेस

ट्विटर अधिग्रहण विवाद में 17 अक्टूबर से चलेगा ट्रायल


टेस्ला के मुखिया और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद मामले में कोर्ट में अपनी ओर से प्रतिवाद दाखिल किया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने के मामले में ट्विटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का खटखटाया था। अब इस मामले में एलन मस्क ने भी अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया है।



शुक्रवार (29 जुलाई) को मस्क की कानूनी टीम ने कोर्ट में 164 पन्नाें प्रतिवाद दायर किया है। जिसमें माइक्रोब्लाॅगिंग साइट की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया गया है। अब मस्क और ट्विटर के बीच की इस कानूनी लड़ाई में सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दायर इस मामले में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने इस संबंध में एक आधिकारिक शिड्यूल जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच ट्रायल चलेगा। 
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क की ओर से दायर किए प्रतिवाद में ट्विटर अधिग्रहण की डील कैंसिल करने करने के संबंध में उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसका उन्होंने जवाब दिया है। हालांकि, मस्क के वकीलों की ओर से दायर की गई 164 पन्नों के प्रतिवाद को सार्वजनिक नहीं किया गया है पर जानकारों के अनुसार जल्द ही अदालत के नियमों के अनुसार इस प्रतिवाद की एक संशोधित कॉपी सार्वजनिक की जा सकती है।