Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 4:28 pm IST


नीलकंठ पैदल मार्ग पर डीएम ने चलाया सफाई अभियान


पौड़ी : डीएम पौड़ी ने शनिवार को नीलकंठ पैदल मार्ग पर अफसरों और कार्मिकों के सफाई अभियान चलाया। मोनी बाबा स्थल पर 20 रूद्राक्ष के पौधें भी लगाएं गए। सफाई अभियान के दौरान करीब एक टन से अधिक कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा गया। डीएम ने जिला पंचायत और नगर पंचायत को समय-समय पर यहां सफाई अभियान चलाने को कहा।शनिवार को यमकेश्वर क्षेत्र पहुंचे डीएम डॉ. आशीष चौहान ने नीलकंठ महादेव पैदल मार्ग पर सफाई अभियान चलाया। अफसरों व कर्मचारियों को जनसहभागिता के सहयोग से पैदल मार्ग पर समय-समय पर सफाई अभियान चलाने के लिए कहा। डीएम ने कहा सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई की व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को भी स्वच्छता का अनुभव हो और यहां से वे सुखद अनुभव लेकर जाए। डीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जाए। डीएम ने जिला पंचायत व नगर पंचायत जौंक को निर्देश दिये कि सफाई अभियान के दौरान एकत्र कूड़े का पृथकीकरण करते हुए निस्तारण किया जाए। नीलकंठ महादेव पैदल यात्रा मार्ग पर पर साफ-सफाई को बनाये रखने के लिए एसडीएम यमकेश्वर, वन विभाग, जिला पंचायत के अफसर को ठोस रुपरेखा तैयार करने को कहा गया। देश-विदेश से आने वाले भक्तजन यहां से सुखद अनुभव लेकर जा पाए इस हेतु यमकेश्वर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना हमारी प्राथमिकता है।