Read in App


• Sat, 21 Sep 2024 4:43 pm IST


सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी


चमोली ( ज्योतिर्मठ ) । सड़क निर्माण की मांग को लेकर डुमक गांव में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन लगातार जारी है। शनिवार को क्रमिक अनशन के 52वें दिन 100 वर्षीय बच्ची देवी और 90 वर्षीय बटन सिंह फिर ग्रामीणों के साथ उपवास पर बैठे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क की मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा। सैंजी लग्गा मैकोट, डुमक कलगोठ सड़क को पुराने एलाइमेंट से बनाने की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में आंदोलन कर रहे हैं। हर दिन गांव के लोग यहां उपवास पर बैठकर सड़क निर्माण न होने पर विरोध दर्ज कराते हैं। शनिवार को उपवास पर ग्रामीणों के साथ 100 वर्षीय बच्ची देवी और 90 वर्षीय बटन सिंह भी बैठे रहे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कुछ लोग सड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून गए हैं। यदि मुख्यमंत्री के स्तर से मांग पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन को करो या मरो की स्थिति तक ले जाएंगे। उपवास पर बैठने वालों में फागुणी देवी, करिश्मा सनवाल, अंकित भंडारी, हुकुम सिंह, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।