Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 5:10 pm IST


सेनेटोरियम की खराब सड़क को कार्ययोजना में शामिल करने की मांग


नैनीताल-सेनेटोरियम के जीर्णोद्धार लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 3 करोड़ 67 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें सेनेटोरियम के विभिन्न हैरिटेज इमारतों का जीर्णोद्धार होना है। सेनेटोरियम के जीर्णोद्धार के लिए बजट स्वीकृत करने पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा व समस्त पालिका बोर्ड ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से इस कार्ययोजना में पुलिस थाना वार्ड जिसकी क्षमता 150 बेड की है और सेनेटोरियम को जाने वाली मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार को शामिल करने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सेनेटोरियम के हैरिटेज भवन के जीर्णोद्धार लिए 3 करोड़ 67 लाख देने की घोषणा की है। यदि इसी कार्ययोजना में सेनेटोरियम की जीर्ण-शीर्ण सड़क को भी शामिल कर दिया जाए तो सेनेटोरियम में स्वास्थ्य लाभ को आने वाले सैकड़ों मरीजों और स्टाफ को लाभ मिलेगा। जिसपर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है।