Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 8:43 am IST


इस जिले में बादल फटने से पहाड़ी से पानी का सैलाब। खेती तबाह


उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून जमकर पहाड़ी इलाकों में कहर बरपा रहा है गदेरे उफान पर हैं. तो कई जगह पर बादल फटने और अचानक भारी बारिश होने से भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं हालांकि मैदानी इलाकों में मॉनसून की बारिश बहुत ज्यादा नहीं पड़ रही है लेकिन पहाड़ी इलाकों में इसका असर ज्यादा है ऐसे में.बागेश्वर जिले के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से स्थिति खतरनाक होते जा रही है। आज सुबह बागेश्वर जिले में कांडा तहसील के दूरस्थ गॉव बास्ती में बादल फटने की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए। अचानक पहाड़ी से पानी के तेज बहाव के साथ मलवा गिरने लगा। खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी के मुताबिक किसी ग्रामीण या पशु के हताहत होने की सूचना नहीं है। जांच के लिये टीम गॉव के लिये रवाना कर दी गयी है