Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 10:15 am IST


CM धामी ने मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की स्कूल को दिए 50 लाख


बेरीनाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार बेरीनाग के मुवानी क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के भाऊराव देवरस नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम धामी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहें.इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने शेर सिंह कार्की को सर्वोदय नेता बताया और कहा कि वो सच्चे मानव की सेवा करने वाले महान हस्ती थे. उनकी स्मृति में विद्या भारती से संबद्ध प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल से संचालित इस स्कूल को प्रदेश में सबसे आदर्श स्कूल बनाना है. राज्य की तरक्की के लिए सभी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना अति आवश्यक बताया. उन्होंने महिला आश्रम को पुनर्जीवित करने की भी आवश्यकता को बल दिया.मुवानी की जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सभी लोगों को आगे आकर काम करना होगा. प्रदेश में महिलाएं विभिन्न महिला समूहों के द्वारा स्वरोजगार कर, स्वालंबन होकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का उत्कृष्ठ कार्य करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने लोगों को प्रदेश की नई खेल नीति, नई शिक्षा नीति को लागू की बात बताई. इसके साथ ही प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने की बात भी दोहराई और धर्मांतरण पर भी विधेयक पारित करने की बात कही है.