चम्पावत : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का प्रदर्शन किया। बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले के पाटी ब्लॉक में देवीधुरा बाजार के मुख्य चौराहे पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया।आप के नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार कि घटनाएं हो रही हैं सरकार ने नौ जवानों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। सभी अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं। चाहे वो यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला मामला हो या रिक्त पदों पर बैक डोर भर्तिया को मामला हो। कहा कि अंकिता हत्याकांड जहां एक तरफ पूरे प्रदेश को झकझोर किया है वहीं किरन नेगी के बलात्कारियों को रिहा करने के आदेश से पूरे देश में आक्रोश है। कहा कि उत्तराखंड की मांग उत्तराखंड के लोगों के हितों को मध्यनजर रखते हुए हुई थी। किंतु भ्रष्ट सिस्टम और लचर कार्य प्रणाली से उत्तराखंड के लोगों के सपने विलुप्ति के कगार पर हैं।