Read in App


• Wed, 4 Oct 2023 11:34 am IST


बेरीनाग में सड़क की मांग तेज, ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना दिया


बेरीनाग: विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र पाताल भुवनेश्वर दौलावलिया नैनीशीतलता सिमायल चामाचौड़ सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुंचे. तहसील कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया. शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की. इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल ने बताया कि वर्ष 2014 में 9 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति होने के बाद भी आज तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. सड़क नहीं होने से एक दर्जन गांवों के पांच हजार लोग सड़क से वंचित हैं. पूर्व में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. विभागीय लापरवाही और आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण सड़क निर्माण की कार्रवाई आज तक पूरी नहीं हो पा रही है.