Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 4:20 pm IST

राजनीति

कर्मचारियों की बहाली को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दी चेतावनी


मंगलवार को हीरा सिंह बिष्ट ने सिडकुल की एक कंपनी से निकाले गए सैकड़ों कर्मचारियों के साथ डीएम कार्यालय रोशनाबाद पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिन्मय डिग्री कॉलेज से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार सिडकुल की फैक्ट्री से निकाले गए कर्मचारियों की वापसी के आदेश जारी कराए। वर्ष 2017 में कंपनी ने उन्हें बिना नोटिस जारी किए बाहर निकाल दिया है। तब से कर्मचारी लामबंद हो रखे है। श्रमिक नेता राजबीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस और किसानों के साथ एक ट्रेड यूनियन बनी और समझौता हुआ। जिसमें किसान कांग्रेस की डिमांड और कांग्रेस किसानों के तीन काले कृषि कानूनों के विरोध का समर्थन करेंगे। सरकार द्वारा संसोधित 44 विधेयकों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेशों में घूमने का समय है, लेकिन तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से वार्ता करने का समय नहीं है। इस दौरान राकेश राजपूत, तेल्लु राम प्रधान, भगत सिंह, महिपाल सिंह, अनुज कुमार, अरुण कुमार, राजेन्द्र सिंह, दिनेश राणा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता और निष्कासित कर्मचारी मौजूद थे।