टिहरी : यात्रा रूट की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए गुरुवार को डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने ढालवाला और मुनिकीरेती में गहन निरीक्षण किया। इस दौरान परचून की दुकान, होटल, रेस्टारेंट, ढाबे सहित अन्य यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कड़ी हिदायत दी गई कि यात्रियों को ताजी खाद्य सामग्री उचित दरों पर दी जाय। रेट लिस्ट व लाइसेंस चस्पा करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की हिदायत दी गई। एक्सापयरी सामग्री दुकानों पर न रखने को भी कहा गया। मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेन्द्रनगर आरएस गुसाईं, पूर्ति निरीक्षक विजय प्रकाश बहुगुणा, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान विभाग प्रदीप रतूड़ी आदि शामिल रहे।