Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 2 Dec 2021 7:44 pm IST


सिख समाज ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के आदेश का किया स्वागत



हरिद्वार। गुरू नानक देव धर्म प्रचार कमेटी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के समाधान के लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन करने तथा एक महीने में रिपोर्ट देने के निर्देश का स्वागत करते हुए आभार जताया है। कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया में आयोजित गुरू नानक देव धर्म प्रचार कमेटी की बैठक के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा का आभार व्यक्त करते हुए बाबा पंडत ने कहा कि कमेटी प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी। जिससे जल्द से जल्द समाधान हो सके। सतपाल सिंह चैहान ने कहा कि सिख समाज वर्षो से गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी की स्थापना करने की मांग कर रहा है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश से सिख समाज को उम्मीद बंधी है कि समस्या का जल्द समाधान होगा। सुखदेव सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। गठन के चार साल बाद भी कमेटी कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पायी। जिससे सिख समाज में काफी रोष है।