Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 9:30 pm IST

जन-समस्या

30 साल बाद इस गाँव में लगा जनता दरबार


सरकार के जनता कार्यक्रम के तहत 30 साल में पहली बार पहाड़ी गांव सनगांव में कोई उपजिलाधिकारी जनता की समस्या सुनने के लिए पहुंचे एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। हालांकि इस दौरान तीन प्रमुख विभाग लोक निर्माण विभाग जल संस्थान विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है। एसडीएम ने कहा कि सरकार और जिलाधिकारी के निर्देश पर दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के जरिये सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचे और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर हो सके।