Read in App


• Sat, 27 Jul 2024 11:11 am IST


गंगोत्री धाम में अचानक बढ़ा भागीरथी का जलस्तर, जलमग्न हुए धाम के स्नान घाट


गंगोत्री घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के कारण गंगोत्री धाम में अचानक भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया. हालांकि, समय रहते सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से धाम के स्नान घाट जलमग्न हो गए हैं. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर तैनात हैं. जो कांवड़ियों को जल भरते हुए सचेत कर रही है.

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश हो रही है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को गंगोत्री हाईवे थिरांग और यमुनोत्री डाबरकोट के पास बंद हो गया था. लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया था. हाईवे बंद होने से कांवड़ियां और तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे. देर शाम को हाईवे खुलने के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया.