Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Aug 2023 12:21 pm IST


निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग की सख्ती , बिना मान्यता वाला स्कूल कराया बंद


रुद्रप्रयाग: ब्लॉक अगस्त्यमुनि में जगह-जगह खुले बिना मान्यता के निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग देर से ही सही पर अब सख्ती से पेश आने लगा है. ब्लॉक के उपखंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के ऐसे ही एक स्कूल को बंद करा दिया है. अन्य विद्यालयों को मान्यता के साथ ही समय सीमा के अंदर मानक पूरे करने के निर्देश दे दिए हैं.मान्यता के मापदंडों पर शिक्षा अधिकारी ने अगर सख्ती दिखाई तो क्षेत्र के अधिकांश निजी विद्यालय बंद होने के कगार पर पहुंच जायेंगे. दरअसल मानकों की कसौटी पर शायद कुछ ही विद्यालय पास हो पायेंगे. यदि ऐसा हुआ तो निश्चित ही सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ेगी. उप शिक्षा अधिकारी की इस सख्ती से क्षेत्र के निजी विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है.अधिकांश निजी विद्यालय ऊंचे रसूख वालों के ही हैं और वहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी ऊंचे रसूख वाले हैं. ऐसे में उप शिक्षा अधिकारी की यह सख्ती कितनी सफल होती है, यह तो भविष्य बतायेगा. यदि शिक्षा अधिकारी की सरकारी विद्यालयों को बचाने की यह मुहिम कुछ प्रतिशत भी सफल होती है, तो केदार की भूमि से पूरे राज्य में एक शुभ संदेश तो पहुंच ही जायेगा.