Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 23 Aug 2021 11:33 am IST


विचार क्रांति अभियान लोगों तक पहुचाने का संकल्प लेकर किया रक्षा सूत्र धारण


हरिद्वार। देव संस्कृति विवि और अखिल विश्व गायत्री परिवार के हजारों कार्यकत्र्ताओं ने विचार क्रांति अभियान को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लेकर रविवार को श्रावणी पर्व पर रक्षा सूत्र धारण किया। शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैल जीजी ने देश-विदेश से आए व आश्रमवासी भाइयों की कलाई पर रक्षा डोर बांधी तो बहनों ने गायत्री परिवार के मुखिया डॉ. प्रणव पण्ड्या को राखी बांधी। इस मौके पर शैल जीजी ने कहा कि रक्षासूत्र एक धागा मात्र नहीं है। यही धागा श्रद्धा और विश्वास की भावना की शक्ति का समावेश होते ही इतना मजबूत हो जाता, जिसे तोड़ना नामुमकिन है। डा. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि क्रोध के सागर को प्रेम के आंसुओं में बदलने की हैसियत कच्चे धागे की रही है। वैदिक कर्मकांड जितेंद्र मिश्र और दिवाकर पारखे ने संपन्न कराया। वहीं श्रावणी पर्व पर किए गए संकल्प का पालन करते हुए वृक्ष गंगा अभियान के तहत उद्यान विभाग प्रभारी सुधीर भारद्वाज व रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रभारी केदार प्रसाद दुबे के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।