हरिद्वार। पुलिस प्रशासन छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज ज्वालापुर में कोतवाली पुलिस और नशा विरोधी दस्ते ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया। पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए भविष्य संवारने की दिशा में जुटने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि उनका कोई भी दोस्त नशे का आदी न होने पाए। यदि कोई दोस्त इस तरफ कदम बढ़ाने की सोचता भी है तो उसे तुरंत नशे से दूर रहने की सलाह दी जाए। अपने आसपास रहने वाले आमजन को भी नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी देते रहें। पुलिस ने नशे के सेवन से होने वाली परेशानियों से तो अवगत कराया ही साथ ही बेचने वालों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई की भी जानकारी दी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी,नशा विरोधी दस्ते के प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसएसआई नितेश शर्मा, संस्था की पदाधिकारी मनु शिवपुरी शामिल रहे।