रुद्रपुर। खटीमा विधायक पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में रुद्रपुर के जगतपुरा में रविवार को कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांटी। कार्यकर्ताओं ने धामी को मुख्यमंत्री बनाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य को अपने युवा मुख्यमंत्री से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की उम्मीद है। वहां पार्षद निमत शर्मा, राधेश शर्मा, गोविंद ठाकुर, पवित्र सरकार, उदय सरकार, प्रदीप सरकार, गोरखनाथ आदि थे। इधर, श्री बाला जी सेना के सदस्यों ने ट्रांजिट कैंप स्थित कार्यालय में एकत्र होकर खुशी व्यक्त की।