Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 10:42 am IST


उत्तराखंड के अनाथ बच्चों के लिए बनाए जाएंगे सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, धनराशि स्वीकृत


उत्तराखंड के लिए समग्र शिक्षा के तहत ₹1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से राज्य में अनाथ बच्चों के लिए 6 सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा 141 पीएम श्री स्कूलों को स्कूल बैंड दिया जाएगा. साथ ही राज्य में कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं को हर महीने निशुल्क सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए जाएंगे. समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत हुए इस बजट के जरिए राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

दरअसल, भारत सरकार ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए समग्र शिक्षा परियोजना के तहत 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इससे उत्तराखंड में शैक्षणिक गतिविधियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम होगा. इसी के तहत करीब 1135 करोड़ रुपए शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए खर्च होंगे. जबकि, करीब 63 करोड़ रुपए पीएम श्री स्कूलों में होने वाले कार्यों के लिए भी खर्च किए जाएंगे.