Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 3:50 pm IST


बैरागी कैंप में कल से अनशन करेंगे संत


हरिद्वार : बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाने के दौरान आत्महत्या का प्रयास करने वाले संतों ने अब धरने की चेतावनी दी है। संतों ने कहा कि गुरुवार से वह बैरागी कैंप में धरने पर बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब कोई उन्हें हटाने आया तो इस बार आत्मदाह किया जाएगा।सोमवार को यूपी सिंचाई विभाग की ओर से बैरागी कैंप में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी। बैरागी अखाड़ों ने इसका विरोध किया था। संतों ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था। विवाद बढ़ने पर कार्रवाई को बीच में रोका गया था। सिंचाई विभाग ने दोबारा आने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को बैरागी कैंप में मीडिया से बातचीत करते हुए निर्मोही अखाड़े के महंत गोविंद दास ने कहा कि बैरागी कैंप स्थित बैरागी अणी अखाड़ों में तोड़फोड़ की शिकायत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप की भूमि बैरागी अखाड़ों के लिए आरक्षित मेला भूमि है।