टिहरी: राजकीय पीजी कॉलेज नई टिहरी की नमामि गंगे समिति की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारत की नदियों का उत्सव कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में गंगा शपथ, श्रमदान और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ. पीसी पैन्यूली ने राबाइंका बौराड़ी की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को निर्मल गंगा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्य को बताते हुये विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वच्छता और श्रमदान अभियान चलाया गया, छात्राओं ने चार बैग प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया। साथ ही विद्यालय के खेल मैदान से पत्थरों और अन्य गंदगी को साफ किया गया।