अल्मोड़ा-द्वाराहाट के बैनाली गांव में तेंदुए ने युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान युवक ने हार नहीं मानी और अपनी जान बचाने के लिए उससे भिड़ गया। किसी तरह तेंदुआ वहां से भागा। इस गुत्थम-गुत्थी में युवक के हाथ, पैर और छाती पर जख्म हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक छुट्टी दे दी गई है।