Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 3:05 pm IST


जॉब के ढेरों रास्ते खोल देंगे ये 3 कोर्सेस, आप भी बना सकते हैं अपना भविष्य


 साल 2023 की शरुआत में जारी हुई  Wheebox India Skills Report  में बताया गया है कि आने वाले सालों में भारत में किन-किन कोर्सेस का बोलबाला रहने वाला है। कौन-कौन से ऐसे Top Courses हैं जिन्हें करने के बाद नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इन कोर्सेस को करने वालों को Employability के मामले में इन्हें विनर कहा जा सकता है। वैसे इस लेख को पढ़ते समय जो कोर्स (बीटेक) आपके दिमाग में सबसे पहले आ रहा होगा वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। आइये जानते हैं वे दो टॉप कोर्स कौन से हैं जो नंबर 1  और 2 पर जगह बनाये हुए हैं।  Wheebox इंडिया स्किल्स रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2023 में भारत में कंपनियों ने 36.08 फीसदी Hiring डिमांड बढ़ेगी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कौन से सेक्टर्स होंगे जिनमें इस साल सबसे ज्यादा हायरिंग होगी?

Top Courses 2023 कौन से हैं?

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के टॉप कोर्सेस की लिस्ट में BTech तीसरे नंबर पर है जबकि बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) करने वालों को नौकरी मिलने की संभावना 57.44 फीसदी है। इंजीनियरिंग करने वाले 57.44%  छात्रों को ही नौकरी मिल सकती है। 
दूसरे नंबर पर है MBA।  इस कोर्स की रोजगारपरकता 60.1 फीसदी है। वहीं इस  लिस्ट में पहले नंबर पर हैं बीकॉम।  BCom करने वाले स्टूडेंट्स भारत में एम्प्लॉयबिलिटी के मामले में 60.62 फीसदी के साथ पहले स्थान पर हैं। 

किन सेक्टर्स में होगी ज्यादा Hiring?

स्किल्स रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस साल भारत में सबसे ज्यादा Hiring ऑटोमोटिव, इंजीनयरिंग और इंटरनेट बिजनेस के सेक्टर्स में होगी। साथ ही BFSI, फार्मा, ई कॉमर्स और आईटी/ आईटीईएस सेक्टर्स में स्किल्ड लेबर की डिमांड भी खूब ज्यादा रहेगी।  इन क्षेत्रों में 2022 की तुलना में 2023 में 20 फीसदी ज्यादा लोगों को भर्ती किया जायेगा।