चंपावत : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में दो साल पहले शहीद हुए राहुल रैंसवाल को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहीद की पत्नी पिंकी रैंसवाल को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया।अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और सर्वोच्च बलिदान का प्रदर्शन करते हुए राहुल रैंसवाल पंपोर में 21 जनवरी 2020 को आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। इसी साल 15 मार्च को उधमपुर में शहीद राहुल रैंसवाल को सेना मेडल से भी नवाजा गया था। स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून में हुए कार्यक्रम में सीएम धामी ने शहीद राहुल रैंसवाल की पत्नी को उत्तराखंड के वीर के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम में शहीद राहुल के पिता अर्द्ध सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त नायक वीरेंद्र सिंह रैंसवाल और मां हरू देवी भी मौजूद थीं।