Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 5:50 pm IST

अपराध

बनबसा में दो लाख रुपए की स्मैक के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार


 चंपावत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार को भी चंपावत जिले की बनबसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपए है. जानकारी के मुताबिक संयुक्त टीम धनुष पुल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों की रोककर तलाशी ली. इनके कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम रामचंद्र और विकास दीक्षित हैं, जो यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं. रामचंद्र के पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. वहीं विकास दीक्षित के पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.