Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 May 2022 9:00 pm IST


हरिद्वार को माना जाता है चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार, जानें मान्यता


3 मई को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. चारधाम बदरी, केदार, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने के लिए हरि की नगरी हरिद्वार या शिव की नगरी हरद्वार को चारधामों का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि हरिद्वार का मूल नाम गंगा द्वार है. अर्थात जहां गंगा पहाड़ों से उतर कर लोगों को मोक्ष के लिए दर्शन देती है, वह स्थान है गंगा द्वार. 7 पुरियों में से सबसे पहली पुरी हरिद्वार ही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के धाम केदारनाथ जाने के लिए इसी हरिद्वार और भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ जाने को भी इसी हरिद्वार से होकर जाना पड़ता है. इस वजह भी इसे चारधाम का प्रवेश द्वार माना जाता है.