नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL के विमान के एक नए संस्करण 'हिंदुस्तान 228-201 LW' को मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, इस संस्करण के विमान में 19-यात्रियों के साथ 5,695 किलोग्राम के अधिकतम टेक-ऑफ की क्षमता है। मंजूरी मिलने के बाद यह नया विमान सब 5700 किलोग्राम विमान श्रेणी में आ जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि, यह वैरिएंट ऑपरेटरों के लिए कई परिचालन लाभ देता है। जिसमें कम पायलट योग्यता आवश्यकताओं, पायलटों को विमान उड़ाने के लिए वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस के साथ सक्षम करना, विमान के लिए पायलट पूल की उपलब्धता बढ़ाना और परिचालन लागत में कमी करना शामिल है।