Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Aug 2021 4:51 pm IST


राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम पंहुची बाजपुर ब्लॉक


 राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम ने बाजपुर ब्लॉक पहुंचकर लोगों से घरों में पानी के कनेक्शनों की जानकारी ली। साथ ही शुद्ध पेयजल के बारे में भी पता किया ।
 निगरानी विशेषज्ञ मोहित रंगानी और विकास विशेषज्ञ अमित रंजन बाजपुर ब्लॉक  पहुंचे। अमित रंजन ने बताया कि उधमसिंहनगर आकांक्षी जिलों में शामिल है। उपभोक्ताओं ने बताया कि अब हैंडपंप के पानी का उपयोग नहीं किया जाता है। सीधे नल से ही पानी लेते हैं। नल से निकलने वाले पानी को जांचा गया तो वह ठीक था। जलसंस्थान के इंजीनियर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर और किच्छा के 70 गांवों के 6972 परिवारों के घरों में पेयजल सुविधा शुरू कर दी गई है। अब दूसरे चरण के कार्यों की डीपीआर बनाई जा रही हैं।