भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.09 लाख केस सामने आए. वहीं, इस दौरान 959 लोगों की मौत हुई. देश में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले. यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से ज्यादा केस मिले. भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं . लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीज़ों ने दम तोड़ा था.