उत्तरकाशी : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने दयारा के लिए रोपवे की योजना स्वीकृत किए जाने की मांग के साथ ही पेयजल, खेती, बागवानी तथा आपदा से हुए नुकसान के मामले प्रमुखता से उठाए। इस दौरान जो सभी समस्याएं ग्रामीणों ने रखीं, विशेष कार्याधिकारी ने उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को जल्दी से निस्तारण के निर्देश दिए।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर हैं। शर्मा ने नौगांव, पुरोला, डुंडा के अनेक गांवों का भ्रमण करने के बाद गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल और मुखबा गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनने के साथ ही विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि जनता के प्रार्थना पत्रों एवं मांगों पर त्वरित गति से कार्रवाई करें। कार्यक्रम में तहसीलदार जगेन्द्र सिंह चौहान, एबीडीओ विनय बहुगुणा, बीईओ अमित कोठियाल, एई सिंचाई खंड वीरेंद्र सिंह राणा, एई जल संस्थान सुमन भंडारी आदि थे।