Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 10:48 am IST


उत्तराखंड: प्रदेश का मौसम फिर लेगा करवट


देहरादून: दो दिन बाद उत्तराखंड में गुरुवार को बारिश और बर्फबारी का क्रम बंद होने के साथ ही मौसम साफ हो गया है। ऐसे में चुनाव प्रचार में जुटे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहे और दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, 14 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आपको बता दें, 14 फरवरी को उत्तराखंड मे विधानसभा चुनावों के लिए वोट भी डाले जाने है ऐसे मे देखना होगा कि कहीं मौसम मतदान प्रक्रिया मे बाधा न बने।