Read in App


• Thu, 4 Jan 2024 3:49 pm IST


नाकोट के जंगल धधके, वन संपदा को नुकसान


अल्मोड़ा। जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हवालबाग विकासखंड के नजदीक नाकोट का जंगल पूरी रात धधकता रहा, इससे वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। वन विभाग को आग लगने की भनक तक नहीं लग सकी।हवालबाग के नजदीक नाकोट के जंगल में बीते मंगलवार आग लग गई। पूरी रात जंगल सुलगता रहा और आग की लपटें उठती रहीं, लेकिन वन विभाग घटना से अंजान रहा। देखते ही देखते जंगल के आधे हेक्टेयर दायरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई। चीड़ के कई पेड़ धराशायी हो गए। सुबह के समय खुद ही आग बुझने से स्थानीय लोगों और वन विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं जंगलों से उठने वाला धुंआ आबादी में पहुंच गया, इससे लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। ठंड के मौसम में जंगलों से आबादी से पहुंचने वाले धुएं से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।