Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 10:54 am IST


तपती गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत, बरस सकते हैं बदरा


 उत्तराखंड मौसम विभाग ने 13 अप्रैल यानी आज प्रदेश के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है. मैदानों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है, जबकि पहाड़ों में दो हजार मीटर से ऊपर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.