Read in App


• Mon, 7 Oct 2024 5:17 pm IST


25 साल बाद सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा शुरू


चमोली ( पीपलकोटी) । स्यूण गांव में शिव स्वरूप सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा उत्साह, उमंग और आस्था के साथ शुरू हो गया है। सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा 25 साल बाद आयोजित हो रही है जिसे लेकर भक्तगणों में उत्साह का माहौल है। मंदिर में भक्तों को दर्शन देने के बाद दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए बैमरु गांव पहुंची।
तीन से पांच अक्तूबर तक सोमेश्वर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। रविवार को विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त पर सोमेश्वर देवता की डोली मंदिर के गर्भगृह से निकलकर परिसर में विराजमान हुई। इसके बाद आचार्यगणों ने यहां विभिन्न पूजाएं संपन्न की। सोमेश्वर देवता का ढोल दमाऊं की थाप पर आह्वान किया गया और देवता की डोली ने अद्भुत नृत्य किया। अब छह माह तक देव डोली दशोली और जोशीमठ ब्लॉक के विभिन्न गांवों का भ्रमण करने के साथ ही बदरीनाथ धाम, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर और अनसूया माता मंदिर के दर्शनों को जाएगी। धार्मिक परंपराओं के अनुसार डुमक गांव के बजीर देवता, कलगोठ के कोधुडियांजाख देवता और बेमरू के लाटू जाख की मौजूदगी में सोमेश्वर देवता के पुजारी व कुल पुरोहित पंडित बंशी प्रसाद सेमवाल ने धार्मिक प्रक्रियाएं संपन्न की। इस मौके पर सोमेश्वर देवता के अवतारी पुरुष संतोष राणा, बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुनाथ राणा, हरीश, रघुवीर रावत, ग्राम प्रधान मनोरमा देवी, प्रियंका देवी, प्रताप सिंह, बहादुर सिंह, रघुवीर नेगी, अरुण राणा आदि मौजूद रहे।