Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 12:00 pm IST


उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चौकस करने की कवायद, राजस्व क्षेत्रों में खुले दो थाने और सात चौकियां


देहरादून : राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस में शामिल किए गए क्षेत्रों में थाने-चौकी खोलने का काम शुरू हो गया है। अब तक इन क्षेत्रों में दो थाने और सात चौकियां खोली जा चुकी हैं। स्टाफ तैनात कर काम भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को पत्र लिखकर थाने-चौकी खोलने और स्टाफ तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 18 सितंबर को अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश की एक सदी पुरानी पटवारी पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे। इस पर हाईकोर्ट ने अपने पुराने आदेश का हवाला देते हुए सरकार को राजस्व पुलिसिंग को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में क्रमबद्ध तरीके से राजस्व क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस के हवाले किया जा रहा है।

अब ये खुले थाने-चौकियां -
थाना : अल्मोड़ा के देहघाट और धौलछीना

चौकी -
टिहरी : गजा, चमियाला, कांडीखाल
अल्मोड़ा : जागेश्वर, मजखाली और भोरखल
देहरादून : लाखामंडल