Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 2:14 pm IST

एक्सक्लूसिव

अलकनंदा नदी ने लिया रौद्र रूप,घाट हुए जलमग्न


प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से बीस मीटर की दूरी पर स्थित 15 फीट ऊंची शिवमूर्ति भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है। बीती रात से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है नदी किनारे करोड़ों रुपये की लागत से घाट बनाये गये हैं। लेकिन घाटों का भी पानी के बीच कुछ पता नहीं है। नदी का खतरे का निशान 627 मीटर है, लेकिन वर्तमान में नदी चेतावनी स्तर 626 के आस-पास बह रही है। इससे स्थानीय लोंगो के लिए काफी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।