Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Oct 2024 4:27 pm IST


राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर की धन्वंतरी महाराज की विधिवत


जिला यूनानी एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पंचकर्मा अस्पताल में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने धनवंतरी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया। कार्यक्रम में विभाग की ओर से रंगोली प्रतियोगिता, रन फार आयुर्वेद, आयुर्वेदिक भोजन स्टॉल एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक पौधों की प्रदर्शनी और सेल्फी प्वांइट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ. भागेन्द्र सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में डॉ. हर्षमणि नौटियाल, डॉ. जसवंत सिंह धनाई, डॉ. अनुज पुरी, डॉ. कुलदीप नौटियाल, दीपक राणा, नर्सिंग अधिकारी रचना, प्रतिभा, शशिबाला आदि मौजूद रहे।