डोईवाला: देहरादून जिले के जौलीग्रांट क्षेत्र में फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां कार सवार बदमाशों ने एक घर पर फायर झोंक दी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की. वहीं, नाकेबंदी कर रायवाला पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक, डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट के अपर जौली रोड पर शाम करीब साढ़े पांच बजे एक सफेद रंग की कार संख्या HR 51 BK 3371 आई. जिसमें सवार एक शख्स ने स्थानीय निवासी शक्ति सिंह के घर के पास फायरिंग कर दी. जिससे शक्ति सिंह का परिवार समेत आसपास के लोग दहशत में आ गए. फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद शक्ति सिंह ने घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और चारों ओर की घेराबंदी शुरू कर दी.
वहीं, पुलिस ने रायवाला के पास नाकाबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वाले आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फायर करने के पीछे क्या कारण हैं, इसकी जानकारी निकाली जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. जिस घर के सामने यह घटना घटी, वहां पर पहले भी कई बार जमीन को लेकर विवाद देखा गया है, लेकिन उस घर के साथ जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है.