Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 4:42 pm IST


RPSC Group B Admit Card: जारी हुआ RPSC का ग्रेड 2 टीचर परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें किस डेट को होगी परीक्षा


  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर ग्रेड टू परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने आरपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.inपर जाना होगा। आरपीएससी (RPSC) ग्रेड टू एडमिट कार्ड ग्रेड बी परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। 
ये भी जान लें कि कमीशन दौरा ग्रुप ए की परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 17 दिसंबर को ही जारी किये जा चुके हैं।आरपीएससी ग्रेड टू की परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में  होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। ग्रुप वन परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर को होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स   

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर News & Events सेक्शन में जाएं और ग्रेड टू एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही एक नया पेज खुल कर सामने आ जायेगा। इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अंकित करें।
डिटेल्स डालकर जैसे ही एंटर करेंगे आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें, आगे काम आएगा।
परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड  जरूर साथ ले जाएं नहीं तो एक्जाम में बैठने को नहीं मिलेगा।
 एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश को अच्छे से पढ़ लें और उनका ठीक से पालन करें।
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।