कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिमा दास कोई पदक नहीं जीत पाई हैं। 200 मीटर रेस के फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए उन्हें अपनी हीट की शुरुआती दो एथलीट में शामिल होना था। हिमा दास ने इसके लिए अपना पूरा दम लगाया, लेकिन अंत में वो 0.01 सेकेंड से पीछे रह गईं और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। हिमा ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में 23.42 मीटर में अपनी दौड़ खत्म की। हालांकि, वो अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रह गईं और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। ऑस्ट्रेलिया की एला कॉनली ने 23.41 सेकेंड में अपनी रेस खत्म की और दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। हिमा दास देश की सबसे बेहतरीन एथलीट में शामिल हैं। उन्होंने एक महीने में पांच गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उनकी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि हिमा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीत लिया है। हालांकि, वह वीडियो काफी पुराना था।